हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

संयमित भाषा का प्रयोग करें केजरीवाल, देवभूमि के हैं अपने संस्कार: सीएम जयराम ठाकुर - कांगड़ा में जेपी नड्डा की रैली

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी की कांगड़ा के चंबी में आयोजित रैली पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा (CM Jairam reaction on AAP rally) कि सीएम अरविंद केजरीवाल को संयमित भाषा का प्रयोग करना चाहिए. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जिस तरह से अपनी रैली में हिमाचल सरकार के खिलाफ शब्दावली का प्रयोग किया है वह उचित नहीं है.

CM Jairam reaction on AAP rally
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Apr 23, 2022, 6:36 PM IST

शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को संयमित भाषा का प्रयोग करने की नसीहत दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल के अपने संस्कार हैं और अपना एक विशिष्ट कल्चर है. यहां के लोग गहराई से सुनते हैं और जल्दबाजी में प्रतिक्रिया नहीं देते. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अरविंद केजरीवाल को कोई बड़ी सलाह नहीं देंगे. लेकिन जिस तरह की भाषा का प्रयोग उन्होंने हिमाचल सरकार के खिलाफ किया है उसका जवाब आने वाले समय में दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी की कांगड़ा के चंबी में आयोजित आम आदमी पार्टी की रैली पर (Aam Aadmi Party rally in Chambi) प्रतिक्रिया दे रहे थे. सीएम ने कहा कि (CM Jairam Thakur attack on kejriwal) दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जिस तरह से अपनी रैली में हिमाचल सरकार के खिलाफ शब्दावली का प्रयोग किया है वह उचित नहीं है.

सीएम जयराम ठाकुर. (वीडियो)
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कांगड़ा रैली में कहा कि (CM Jairam reaction on AAP rally) हिमाचल सरकार की नीयत ठीक नहीं है. यहां जयराम सरकार ने रोजगार नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनकी सरकार की कार्यप्रणाली की नकल करते हैं. अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल सरकार के 125 यूनिट निशुल्क बिजली के फैसले पर कहा कि चुनाव के बाद यह फ्री सुविधा नहीं मिलेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने निशुल्क बिजली के फैसले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से नाराजगी जताई है. अरविंद केजरीवाल के इन्हीं आरोपों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पलटवार करते हुए उपरोक्त बातें कहीं. वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू के बयानों पर भी सीएम जयराम ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि (CM Jairam Thakur attack on congress) चुनाव के दौर में सभी लोग कुछ ना कुछ बोलते हैं. सुखविंद्र सुक्खू को पहले अपनी पार्टी कांग्रेस की खस्ता हालत देखनी चाहिए. बाकी वे बोलने के लिए स्वतंत्र हैं और उनके बोलने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में समान विकास किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details