शिमला: पद से हटाने की अटकलों पर चुटकी लेते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि अटकलें भी चलती रहेंगी और जयराम भी चलता रहेगा. 5 साल तक यही सिलसिला जारी रहेगा. कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि (CM Jairam Thakur reacted on congress) कांग्रेस शासनकाल में जब अधिकारियों पर नियंत्रण था तब कौन सी सरकार रिपीट हुई. उन्होंने कहा कि यह सरकार एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस के इस बंधन को तोड़ेगी और 2022 एक बार फिर सत्तारूढ़ होगी.
शिमला में पत्रकार वार्ता (cm jairam press conference) को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi himachal tour) 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के चार साल पूरा होने पर मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर इन्वेस्टर मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन भी किया जाएगा. मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 हजार 279 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में लंबे समय से जल विद्युत परियोजना के कार्य लटके हुए थे. अब इनमें से अधिकतर परियोजनाओं के प्रधानमंत्री उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा इन्वेस्टर मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (second groundbreaking ceremony) का आयोजन भी मंडी में किया जाएगा. इस आयोजन के लिए सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
दरअसल, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के तहत हिमाचल में निवेश के लिए हुए एमओयू को धरातल पर उतरने के लिए हिमाचल सरकार दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह करेगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह में 18 से 20 हजार करोड़ का निवेश होगा. इससे पहले दिसंबर 2019 में पहला ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह आयोजित किया गया था. हिमाचल सरकार ने निवेश के लिए उद्योगों को आमंत्रित करने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट देश और विदेश में आयोजित की गई थी. इसके तहत 583 एमओयू साइन किया गया है. जिसमें 82,344 करोड़ के करीब निवेश किया जाएगा. हिमाचल की जयराम सरकार इन एमओयू के तहत होने वाले निवेश के तहत करीब पौने दो लाख लोगों को रोजगार देने की उम्मीद है. इन्वेस्टर मीट से पहले जयराम सरकार ने हिमाचल में निवेश के लिए अनुकूल नीतियां भी बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: सांसद प्रतिभा सिंह बनीं कांग्रेस संसदीय कार्यसमिति की सदस्य, विधायक विक्रमादित्य ने दी शुभकामनाएं