हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम ने पेश की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट, विकास दर घटी, प्रति व्यक्ति आय बढ़ी... - हिमाचल विधानसभा बजट सत्र

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरूवार को सदन में वर्ष 2019-20 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल की आर्थिक वृद्धि दर में बेशक गिरावट आई है लेकिन प्रति व्यक्ति आय 11 फीसदी बढ़ी है.

cm jairam thakur presented economic survey report
सीएम ने पेश की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट

By

Published : Mar 5, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 4:12 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरूवार को सदन में वर्ष 2019-20 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल की आर्थिक वृद्धि दर में बेशक गिरावट आई है लेकिन प्रति व्यक्ति आय 11 फीसदी बढ़ी है. इसके अलावा प्राथमिक क्षेत्र व अन्य मामलों में भी अच्छे संकेत हैं. राज्य में सैलानियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

ETV भारत ने इस रिपोर्ट पर हिमाचल प्रदेश सरकार के पूर्व आर्थिक सलाहकार प्रदीप चौहान से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि आर्थिक वृद्धि दर देश की दर से अधिक है. इसके अलावा प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है. प्रति व्यक्ति आय के मामले में हिमाचल के नंबर देश भर के राज्यों में चौथा है, जो एक सुखद संकेत है. इसके अलावा ग्रामीण विकास की दृष्टि से भी हिमाचल की स्थिति बेहतर है.

वीडियो
Last Updated : Mar 5, 2020, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details