हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय एकता दिवस: CM जयराम ने रिज मैदान पर इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि - पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. रिज पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री ने पुष्प अर्पित करने के बाद उपस्थित लोगों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई. इस दौरान इंदिरा गांधी के बलिदान को याद किया.

CM Jairam Thakur pays tribute to former PM Indira Gandhi and Sardar Patel in shimla
सीएम श्रद्धांजलि हुए

By

Published : Oct 31, 2020, 2:24 PM IST

शिमलाः देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

रिज पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री ने पुष्प अर्पित करने के बाद उपस्थित लोगों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई. इस दौरान इंदिरा गांधी के बलिदान को याद किया.

इसके बाद सरदार पटेल की जयंती पर रिज पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री ने चित्र पर पुष्प अर्पित किए. इस दौरान रिज मैदान पर पुलिस टुकड़ियों ने परेड का आयोजन किया. जहां मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज जहां पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है. वहीं, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है. उन्होंने कहा कि पटेल को लोह पुरुष के नाम से जाना जाता है और भारत निर्माण में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है.

उन्होंने कहा कि जब देश आजाद हुआ तो 562 के करीब छोटी बड़ी रियासतों को एक देश में शामिल किया गया. आजादी की लड़ाई में भी उनकी अहम भूमिका रही है. लेकिन आजादी के बाद और उन्होंने जो योगदान देश के लिए दिया उस हिसाब से उन्हें वो सम्मान नहीं मिल पाया. ये सम्मान उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलवाया. उनकी जहां विशाल प्रतिमा स्थापित करवाई वहीं, उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.

वहीं, सीएम ने कहा कि आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी देश के लिए बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ते हुए उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे और इस दिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details