हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम जयराम, सुरेश कश्यप और पीसीसी चीफ ने बाबा साहेब आंबेडकर को किया नमन - हिमाचल प्रदेश न्यूज

संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर का निधन 6 दिसंबर, 1956 को हुआ. आंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में माना जाता है. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप और हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.

CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Dec 6, 2020, 12:38 PM IST

शिमला: संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को 64वें महापरिनिर्वाण दिवस पर पूरा कृतज्ञ राष्ट्र याद कर रहा है. डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर का निधन 6 दिसंबर, 1956 को हुआ था. आंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में माना जाता है. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप और हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.

सीएम ने संविधान निर्माता बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि

सीएम जयराम ठाकुर ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को याद करते हुए लिखा, ''वे इतिहास नहीं बना सकते जो इतिहास को भूल जाते हैं. संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. समाज को एकात्मकता व समरसता के सूत्र में बांधने के लिए उनका योगदान हम सबके लिए प्रेरणादायक है.''

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को किया नमन

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने ट्वीट किया, ''संविधान शिल्‍पी, भारत रत्न, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि.''

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने दी श्रद्धांजलि

वहीं, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीर राठौर ने कहा, ''भारतीय संविधान के रचयिता, भारत रत्न, महान समाज सुधारक बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन.''

ये भी पढ़ें:शिमला में मोक्ष के लिए इंतजार कर रही हैं 65 मृतकों की अस्थियां, परिजनों ने मुंह मोड़ा

ये भी पढ़ें:कोरोना का इफेक्ट! जेलों में बंद कैदियों को नहीं मिलेगी पैरोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details