हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम ठाकुर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस किया याद, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि - ताजी सुभाष चंद्र बोस

सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए उनका नारा 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' लिखा. सीएम ने आगे लिखा है कि आजाद हिंद फौज के संस्थापक, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सुभाष चंद्र बोस सभी के लिए प्ररेणास्रोत हैं और रहेंगे.

jairam on subhash chandra bose
jairam on subhash chandra bose

By

Published : Aug 18, 2020, 5:13 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते उन्हें याद किया.

सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए उनका नारा 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' लिखा. सीएम ने आगे लिखा है कि आजाद हिंद फौज के संस्थापक, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सुभाष चंद्र बोस सभी के लिए प्ररेणास्रोत हैं और रहेंगे.

बता दें कि आज, 18 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 75वीं पुण्यतिथि है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा, बंगाल डिवीजन में हुआ था. सुभाष चंद्र बोस 14 सदस्यों वाले परिवार के नौवें सदस्य थे. उन्होंने 1918 में प्रथम श्रेणी के साथ दर्शनशास्त्र में बीए पूरा किया.

नेताजी ने 1920 में इंग्लैंड में भारतीय सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन भारत की आजादी के संघर्ष के बारे में सुनकर 23 अप्रैल 1921 को अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया. गुलामी की जंजीरों में जकड़े भारत के सामने आजादी हासिल करना सबसे बड़ी चुनौती थी. उन्होंने भारत को आजाद कराने की अंदोलन से जुड़े.

इस वजह से उन्हें ब्रिटिश शासन काल में कई बार जेल जाना पड़ा. सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की और अंत तक देश को आजाद करवाने के लिए मौदान में डटे रहे. उन्हें लोग नेताजी के रूप में जानते हैं. वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता माने जाते हैं. उन्होंने अपने विचारों से दुनिया भर में हजारों लोगों को प्रभावित किया.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री आवास में एक और चालक कोरोना पॉजिटिव, ड्राइवर होटल में था क्वारंटाइन

ये भी पढ़ें-दलाई लामा जासूसी मामला! चीनी नागरिक के खुलासे के बाद निर्वासित तिब्बत सरकार ने की निंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details