हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम ठाकुर ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

भारत के इतिहास में दो अक्टूबर के दिन का एक विशेष महत्व है. यह दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दो अक्टूबर, 1869 को हुआ था. उनके कार्यों तथा विचारों ने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई थी. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दो अक्टूबर, 1904 को हुआ था. उन्होंने वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया था.

जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर

By

Published : Oct 2, 2021, 9:27 AM IST

शिमला: देश आज महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मना रहा है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दो अक्टूबर, 1869 को हुआ था. उनके कार्यों तथा विचारों ने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई थी. इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

सीएम जयराम ने ट्वीट किया, ''राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन. पूज्य बापू ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर स्वतंत्र भारत के सपने को साकार किया. उन्होंने शांति और सद्भाव से देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधा. आइये, उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लें.

2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अलावा देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती (Lal Bahadur Shastri Jayanti) मनाई जाती है. शास्त्री का जन्म दो अक्टूबर, 1904 को हुआ था. उनकी सादगी और साहस से हर कोई परिचित है. बता दें कि वे 9 जून, 1964 को देश के दूसरे प्रधानमंत्री बने थे.

सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, ''अनुशासन और एकता ही किसी देश की ताकत होती है. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन. 'जय जवान,जय किसान' का नारा बुलंद करने वाले आदरणीय शास्त्री जी दृढ़ इरादे, देशभक्ति और ईमानदारी के लिए सदैव स्मरण किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: गांधी जयंती: शिमला में किसने लगवाई थी राष्ट्रपिता की प्रतिमा...कोई नहीं जानता

ABOUT THE AUTHOR

...view details