हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कश्मीर में Article 370 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बताया था देश के लिए घातक: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर - कश्मीर में Article 370

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और (Shyama Prasad Mukherjee Birth anniversary) कश्मीर से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कश्मीर में आर्टिकल-370 लागू करने को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को चेताया था. मुखर्जी ने इस आर्टिकल को देश के लिए घातक बताया था.

CM Jairam on Shyama Prasad Mukherjee
श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्मदिवस

By

Published : Jul 6, 2022, 4:02 PM IST

शिमला:हिमाचल भाजपा के मुख्यालय दीपकमल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी 121वीं जयंती पर स्मरण किया गया. इस दौरान आयोजन में शामिल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और कश्मीर से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कश्मीर में आर्टिकल-370 लागू करने को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को चेताया था. मुखर्जी ने इस आर्टिकल को देश के लिए घातक बताया था. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आधुनिक भारत के दूरदर्शी जननेता थे. उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता कभी नहीं भूल सकता. सीएम ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन को भाजपा का आधार बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व में भाजपा ने जनसंघ के रूप में काम किया. इस समय भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 6 जुलाई 1901 जन्मे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee Birth anniversary) ने हमेशा भारत को मजबूत करने का प्रयास किया. नेहरू के विचारों से अलग होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनसंघ की स्थापना की. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नारा दिया था कि एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान, नहीं चलेगा. डॉ. मुखर्जी ने 11 मई 1953 को जम्मू-कश्मीर में बिना परमिट के सत्याग्रह किया गया. उन्हें 11 मई को गिरफ्तार किया गया था और 23 जून 1953 की सुबह श्रीनगर की एक जेल में रहस्यमय तरीके से उनकी मौत हो गई थी.

वीडियो.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मुखर्जी (shyama prasad mukherjee kashmir) ने पंडित नेहरू को आर्टिकल 370 को लेकर चेताया था. उन्होंने कहा कि देश ने रहस्यमय तरीके से अपने प्रिय नेता को खो दिया, लेकिन भारतीय जनसंघ और भाजपा ने उनकी यात्रा को सफल बनाने के लिए काम किया. सीएम ने कहा कि देश के हर भाजपा कार्यकर्ता को इस बात का संतोष है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर (Shyama prasad mukherjee on Article 370) से अनुच्छेद 370 को हटाया गया. भाजपा मुख्यालय शिमला में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज, पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सूद, सचिव कुसुम सदरेट, मीडिया प्रभारी करण नंदा, भाजपा के जिला शिमला अध्यक्ष रवि मेहता, हिमफैड के चेयरमैन गणेश दत्त सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर व अन्य ने पौधरोपण भी किया.

ये भी पढे़ं-Cloud Burst in Kullu: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटा, 4 लोग लापता, कई घर पानी में बहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details