शिमला:हिमाचल भाजपा के मुख्यालय दीपकमल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी 121वीं जयंती पर स्मरण किया गया. इस दौरान आयोजन में शामिल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और कश्मीर से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कश्मीर में आर्टिकल-370 लागू करने को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को चेताया था. मुखर्जी ने इस आर्टिकल को देश के लिए घातक बताया था. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आधुनिक भारत के दूरदर्शी जननेता थे. उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता कभी नहीं भूल सकता. सीएम ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन को भाजपा का आधार बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व में भाजपा ने जनसंघ के रूप में काम किया. इस समय भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 6 जुलाई 1901 जन्मे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee Birth anniversary) ने हमेशा भारत को मजबूत करने का प्रयास किया. नेहरू के विचारों से अलग होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनसंघ की स्थापना की. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नारा दिया था कि एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान, नहीं चलेगा. डॉ. मुखर्जी ने 11 मई 1953 को जम्मू-कश्मीर में बिना परमिट के सत्याग्रह किया गया. उन्हें 11 मई को गिरफ्तार किया गया था और 23 जून 1953 की सुबह श्रीनगर की एक जेल में रहस्यमय तरीके से उनकी मौत हो गई थी.