शिमला: जनजातीय जिला किन्नौर में नेशनल हाईवे-पांच (National Highway-5) पर भारी लैंडस्लाइड (Heavy Landslide) होने से अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि हादसे की चपेट में आये 13 लोगों को बचाया गया है. इनमें से 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (cm jairam thakur) ने हादसे पर संवेदना जताई है. साथ ही सीएम ने कहा है कि दोपहर तक रेक्स्क्यू से स्थिति स्पष्ट हो पाएगी आखिर इस हादसे में कितने लोगों की जान गई है.
सीएम ने कहा है कि अभी तक यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर बस में कितने लोग सवार थे. हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशान जारी है, लेकिन बस में सवारियों की संख्या पता चले तो कुछ कहा जा सकता है. सीएम ने कहा कि सुबह से ही होमगार्ड, एनडीआरएफ की टीम के साथ आईटीबीपी और सेना के जवान जुटे हुए हैं. स्थानीय लोग भी प्रशान की मदद में लगे हुए हैं.