शिमला:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मशाला दौरे पर फिलहाल किसी भी प्रकार का राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए कही. भाजपा ने पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए धर्मशाला में युवा मोर्चा की रैली का कार्यक्रम रखा था. जिसमें करीब एक लाख युवाओं की भागीदारी का लक्ष्य निर्धारित किया था. लेकिन अब युवा मोर्चा की रैली सहित अन्य राजनीतिक कार्यक्रम भी स्थगित ही नजर आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री के धर्मशाला प्रवास की तैयारियां जोरों-शोरों से चली (PM Narendra Modi visit to Dharamshala) हुई हैं. शहर और आसपास की सड़कों को चमकाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के रात्रि ठहराव स्थल सर्किट हाउस का भी कायाकल्प किया जा रहा है. 17 और 18 जून को देश के मुख्य सचिवों का धर्मशाला में सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री धर्मशाला में ही रात्रि ठहराव भी करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे के लिए जहां जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है वहीं, रात्रि ठहराव के लिए प्रस्तावित सर्किट हाउस के कायाकल्प का कार्य भी जोरों-शोरों से चला हुआ है. सर्किट हाउस के कायाकल्प का कार्य पुलिस पहरे के बीच हो रहा है. सर्किट हाउस में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. सर्किट हाउस की साज-सज्जा में प्रयोग होने वाले सामान की जहां जांच पड़ताल कर रहे हैं वहीं, काम कर रहे मजदूरों पर भी निगरानी रखे हुए हैं.
दो दिन हिमाचल में रहेंगे राष्ट्रपति:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भी दो दिन के हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. राष्ट्रपति केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे. अगले दिन राष्ट्रपति का अटल टनल रोहतांग देखने का (President Ram Nath Kovind to visit Atal Tunnel) भी कार्यक्रम हैं. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर दो दिन राष्ट्रपति हिमाचल में ठहरेंगे. सीयू के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करने वाले रामनाथ कोविंद दूसरे राष्ट्रपति होंगे. राष्ट्रपति कांगड़ा में दूसरी बार दीक्षांत समारोह के लिए प्रवास पर आ रहे हैं.