शिमला: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald corruption case) को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रही है. इससे साबित होता है कि लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश की जा रही है. यह बात सीएम ने अपने सरकारी आवास ओक ओवर में पत्रकार वार्ता के दौरान में कही.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की ओर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया है. देशभर में कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर सहानुभूति लेने की कोशिश कर रही है, जबकि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है और उचित यह है कि जांच एजेंसी के सामने साक्ष्य प्रस्तुत किए जाएं. जो बात जांच एजेंसी के सामने कही जानी चाहिए वहां के बजाय कांग्रेस लोगों के बीच इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है, ताकि लोगों का ध्यान बांटा जाए.