शिमला: किन्नौर के निगुलसारी में लैंडस्लाइड होने से अब तक 14 लोगों की जान चली गई है. घटनास्थल का प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी दौरा किया और रेस्क्यू टीम का हौसला अफजाई भी की. साथ ही पीड़ित परिवारों से भी सीएम ने बातचीत की है.
किन्नौर से शिमला लौटने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने इस मामले से संबंधित जानकारी सदन में दी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के चलते फिलहाल सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया है. घटना घटित होने के तुरंत बाद वहां जाने का मन था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण नहीं जा पाए. आज सुबह किन्नौर गए, साथ में परिवहन मंत्री, मुख्य सचिव व अन्य अधिकारी भी थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी लगातार पत्थर गिर रहे थे, ऐसे में रेस्क्यू काफी कठिन हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने घटना ते तुरंत बाद आईटीबीपी को रेस्क्यू के आदेश दिए थे. 13 लोगों का अभी तक रेस्क्यू किया गया है. सभी घायल भावानगर में एडमिट हैं, जबकि एक हमीरपुर और एक का आईजीएमसी में इलाज चल रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम भी वहां गए तो गाड़ियों पर छोटे-छोटे पत्थर गिर रहे थे. हमारी गाड़ियों पर भी पत्थर गिर रहे थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भी संदेश आया है. जिनके परिजन अभी भी लापता हैं, उनके रहने का प्रबंध किया गया है. सीएम ने कहा कि अब हमने निर्णय लिया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में मशीनों का प्रयोग किया जाएगा. हिमाचल सरकार की तरफ से हर संभव सहायता की जा रही है.
ये भी पढ़ें: kinnaur Landslide: CM ने किया घटनास्थल का दौरा, मृतकों के परिजनों को 4 लाख देगी हिमाचल सरकार