शिमला :हिमाचल में चुनावी साल में शीर्ष (Himachal Assembly Election 2022) नेताओं की बयानबाजी रोज नए विवाद खड़े कर रही है. पूर्व कैबिनेट मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने हाल ही में अपने एक बयान में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लेकर एक कटु बयान दिया था. कौल सिंह ठाकुर ने कहा था कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अनुभवहीन हैं और उनमें काबिलियत की भी कमी है. अब सीएम जयराम ठाकुर ने कौल सिंह के इस बयान पर करारा पलटवार किया (CM Jairam Thakur on Kaul Singh Thakur) है.
कौल सिंह की योग्यता का जिक्र देशभर में हुआ:मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि कौल सिंह ठाकुर उम्र में बड़े हैं. उम्र के हिसाब से उन पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है. सीएम ने कहा कि कौल सिंह ठाकुर व्यक्तिगत टिप्पणियां कर रहे ये ठीक नहीं है.सीएम ने कहा कि कौल सिंह ठाकुर के पास भी क्या काबिलियत है. जहां तक योग्यता की बात है कि कौल सिंह ठाकुर की उस योग्यता का जिक्र पूरे देश में हुआ है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का इशारा कौल सिंह ठाकुर के साथ पूर्व में जुड़े ऑडियो सीडी विवाद को लेकर था.
Himachal Assembly Election 2022 कौल सिंह ठाकुर को मिला था अभयदान:उल्लेखनीय है कि जिस समय प्रदेश में कांग्रेस का शासन था और वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री थे, तब कौल सिंह ठाकुर से जुड़ा एक विवादित ऑडियो सामने आया था. उस कथित ऑडियो के बाद कौल सिंह ने सफाई दी थी कि कुछ लोग उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहे. हालांकि ,विपक्ष कौल सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहा था , लेकिन तत्कालीन सरकार ने उस घटनाक्रम पर कौल सिंह ठाकुर को एक तरह से अभयदान दिया था.
दिल का ऑपरेशन हुआ था: कौल सिंह ठाकुर का उस विवाद के बाद दिल का ऑपरेशन भी हुआ था. चुनावी साल में हर राजनीतिक दल गड़े मुर्दे उखाड़ता है, लिहाजा अभी दोनों दलों में और भी आरोप-प्रत्यारोप सुनने को मिलेंगे.बता दें कि इससे पहले हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और सीएम जयराम ठाकुर के बीच भी खूब जुबानी जंग हुई. उसमें हेलीकॉप्टर को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सीएम पर आरोप लगाया था कि ये सरकारी हेलीकॉप्टर और किसी की सहेलियों के लिए नहीं है. दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग परिवार तक आ गई थी. अब कौल सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम को लेकर अनुभव तथा काबिलियत वाला बयान क्या दिया, सीएम जयराम ठाकुर ने इशारों ही इशारों में कौल सिंह के साथ पूर्व में जुड़े विवाद का जिक्र कर दिया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस का ऐलान: बंद कमरे में नहीं जन भावना से तैयार होगा Manifesto, जानें संजय दत्त को क्यों नहीं मिली कुर्सी