हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जेपी नड्डा की ताजपोशी पर CM ने जताई खुशी, बोले: छोटे से पहाड़ी राज्य के लिए सौभाग्य की बात

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर सहित प्रदेश के बड़े चेहरे नड्डा के नामांकन में शामिल होंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने नड्डा की ताजपोशी पर खुशी जताई है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आज हमारे लिए खुशी का दिन है. छोटे से पहाड़ी राज्य के लिए जेपी नड्डा का बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना सौभाग्य की बात है.

cm jairam thakur  on jp nadda
जेपी नड्डा और सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Jan 20, 2020, 9:38 AM IST

शिमला: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का इस पद पर निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. बीजेपी के कई बड़े नेता नड्डा के समर्थन में भाजपा मुख्यालय पहुंच सकते हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर सहित प्रदेश के बड़े चेहरे नड्डा के नामांकन में शामिल होंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने नड्डा की ताजपोशी पर खुशी जताई है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आज हमारे लिए खुशी का दिन है. छोटे से पहाड़ी राज्य के लिए जेपी नड्डा का बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना सौभाग्य की बात है.

वीडियो

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आज जेपी नड्डा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं, ऐसा सिर्फ बीजेपी में ही संभव है. ये तमाम राजनीतिक पार्टियों के लिए एक संदेश है. बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. विपक्षी दल कांग्रेस को इससे सीखने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: आज बीजेपी के 'बॉस' बन सकते हैं जेपी नड्डा , ऐसा रहा राजनैतिक सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details