शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) से पहले कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी है. वहीं, बुधवार को हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद सीएम ने हर्ष महाजन का स्वागत करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लिए बहुत खराब वक्त चल रहा है. कांग्रेस के लिए पूरे देश भर में वही परिस्थिति है और हिमाचल प्रदेश जो चुनाव के मुहाने पर है यहां भी वैसी ही परिस्थिति है.
सीएम ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए एक व्यवस्था बनाई गई थी उसी की तहत अध्यक्ष के साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की गई थी. ताकि कांग्रेस पार्टी को एकजुट रखा जाए और मजबूत किया जाए. ऐसी ही कोशिश हिमाचल कांग्रेस में भी की गई थी, लेकिन उनमें से दो कार्यकारी अध्यक्ष बीजेपी में शामिल हो गए.
कांगड़ा से विधायक पवन काजल (Kangra MLA Pawan Kajal joins BJP) जो कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष थे पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके थे, वहीं, आज इस बात की खुशी है कि पूर्व में मंत्री रहे और हॉली लॉज के बेहद करीबी हर्ष महाजन भी बीजेपी में (harsh mahajan joins bjp) आ गए हैं. उनका स्वागत है और उन्हें बीजेपी में उचित सम्मान दिया जाएगा. सीएम जयराम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रणनीति बनाने में हर्ष महाजन के महत्वपूर्ण भमिका रहती थी. आने वाले समय में उनके कद के मुताबिक उन्हें काम करने का अवसर मिलेगा.