शिमला: हवाला व जासूसी मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी जांच तेज कर दी है. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर एजेंसियों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश पुलिस भी सतर्क है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में गिरफ्तार चीनी नागरिक लुओ सांग उर्फ चार्ली पैंग के हिमाचल कनेक्शन की बात कही है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में पकड़े गए चीन के नागरिक चार्ली पैंग के लिंक हिमाचल प्रदेश में भी पाए गए हैं. चीन के पकड़े गए नागरिक के संपर्क में हिमाचल में रह रहे 2 व्यक्ति आए थे. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इन दोनों लोगों से आईबी भी पूछताछ कर रही है. अभी तक पाया गया है कि एक व्यक्ति ने पैसा ट्रांसफर किया है. धर्मगुरु दलाई लामा की आवाजाही के बारे में भी यह जानकारी दे रहे थे. सीएम ने कहा कि दलाई लामा की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने को कहा गया है.
बता दें कि 1 हजार करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तार किये गये चीनी नागरिक चार्ली पैंग से सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछ्ताछ जारी है. पूछताछ के दौरान तिब्बत के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा की जासूसी मामले का भी पर्दाफाश हुआ था जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो चुकी हैं.