शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरसी है. हिमाचल में भारी बारिश के चलते 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि 10 लोग अब भी लापता हैं. प्रशासन के साथ मिलकर एनडीआरएफ की टीम राहत व बचाव कार्यों में जुटी हुई है.
शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि बारिश के चलते 2 लोगों की मौत हुई है. करीब 10 लोग लापता है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. खासकर धर्मशाला में, वहां बारिश के चलते कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. कई मार्गों पर आवाजाही बाधित है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि स्थिति पर हमारी नजर बनी हुई है. सीएम ने कहा कि प्रशासन को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि लोगों को कोई दिक्कत ना हो. कई मार्गों पर आवाजाही बाधित है. जल्द ही इन मार्गों को बहाल कर दिया जाएगा. विभाग इन मार्गों को बहाल करने में जुटी हुई है.
जयराम ठाकुर ने कहा मुश्किल की इस घड़ी सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है. उन्होंने आम जनता और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है. जयराम ठाकुर ने कहा कि सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से भी बात हुई थी. उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में आफत बनकर बरसी बारिश! कई घरों को पहुंचा नुकसान, सरकार से राहत की मांग