शिमलाः प्रदेश में बाहर से आए लोग क्वारंटाइन नियमों का पूरी तरह से पालन करें, इसके लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं. सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. सभी तरह की स्वास्थ्य जांच के बाद ही लोगों को हिमाचल में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
प्रदेश सरकार ने कोविड-19 संदिग्ध के माध्यम से क्वारंटाइन स्थान की उल्लंघना करने पर निगरानी रखने के लिए कोविड क्वारंटाइन ऐप (http://covid19.hp.gov/in) विकसित किया है. कोरोना मुक्त हिमाचल मोबाइल ऐप भी इसी प्रणाली का भाग है, जिसे क्वारंटाइन किए गए व्यक्ति के माध्यम से अपने मोबाइल पर रखा जाता है. इसमें क्वारंटाइन स्थान को लॉक करने की सुविधा है, ताकि उल्लंघन की स्थिति में सर्तक किया जा सके.
सरकार ने सामाजिक सरोकार को महत्व देते हुए लगभग 1.5 लाख लोगों को प्रदेश वापस आने में सहायता की है. बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश आने वाले लोगों के परिजनों को सामाजिक दूरी के बारे में शिक्षित करने के लिए प्रदेश सरकार ने एक नया कार्यक्रम 'निगाह' आरम्भ किया है. इसमें राज्य में वापस आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समुचित स्वास्थ्य जांच करने के अलावा उसकी यात्रा का पूरा विवरण लिया जा रहा है.