हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कोविड-19 केयर फण्ड में पूरी पारदर्शिता पोर्टल से एक क्लिक पर ले सकते हैं जानकारी: CM

By

Published : Jun 5, 2020, 11:03 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कोविड फंड पूरी तरह से निष्पक्ष है. कब कितना पैसा आया और कहा खर्च हुआ. इसका पूरा ब्यौरा ऑनलाइन वेबपोर्टल पर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि विपक्ष सिर्फ नकारात्मक रवैया अपनाए है. वह हर अच्छी चीज में बुराई तलाश रहा है.

CM Jairam Thakur on covid-19 care fund
कोविड-19 केयर फण्ड में पूरी पारदर्शिता पोर्टल पर एक क्लिक पर ले सकते हैं जानकारी- CM

शिमलाःविपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड फंड पूरी तरह से निष्पक्ष है. कब कितना पैसा आया और कहा खर्च हुआ. इसका पूरा ब्यौरा ऑनलाइन वेबपोर्टल पर उपलब्ध है. एक क्लिक से पूरी जानकारी ली जा सकती है. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि विपक्ष सिर्फ नकारात्मक रवैया अपनाए हुए है. वह हर अच्छी चीज में बुराई तलाश रहा है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लॉकडाउन के बाद कोविड-19 की वजह से भारी वित्तीय नुकसान हुआ हैं, लेकिन केंद्र से जारी बीस लाख करोड़ के पैकेज से भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के साथियों को भ्रष्टाटाचार के आरोप लगाने की आदत पड़ गई है. ये सब उनके समय में होता था, लेकिन वर्तमान सरकार ईमानदारी से काम करती है और सभी चीजें जनता के सामने है. इसलिए इस प्रकार के सभी आरोप निराधार हैं.

सीएम ने कहा कि मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरा होने पर जयराम ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार 2.0 का पहला वर्ष बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा है. पहले साल में जनादेश, शासन को गति, सरकारी योजनाओं की अन्तिम व्यक्ति तक पहुंच, मजबूत बुनियादी ढांचा और दशकों से लटके हुए मुद्दों के समाधान को उच्च प्राथमिकता दी गई. चुनौतीपूर्ण इसलिए कि कोविड-19 और अम्फान चक्रवात ने जो अभूतपूर्व संकट खड़े हुए, उससे दुख और विपदा तो आई ही इसके साथ भारी नुकसान हुआ, लेकिन आज देश में एक निर्णय लेने वाली उत्तरदायी सरकार है, जो देशवासियों के लिए फिक्रमंद है, साथ ही जिसके पास दृष्टि और दूरदर्शिता है, जो इस चुनौतीपूर्ण समय से देश को बाहर निकालने का सामर्थय रखती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के सुरक्षा कवच और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के बाद भारत निश्चय ही इस कठिन समय से बाहर आ जाएगा. साथ ही, देश ने सहकारी संघवाद के बेहतरीन उदाहरण को क्रियान्वित होते हुए भी देखा है, लेकिन अब हमें बगैर चूके प्रत्येक नागरिक को उसके द्वारा इस कठिन स्थिति को समझने और सर्वोत्तम आचरण का उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद देना है. आने वाले दिनों में यह देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता और आर्थिक विकास की नई ऊंचाईयों को छूने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ेंः8 साल की बेटी ने प्रधानमंत्री के साथ बातों का कर रही पालन, लोगों को भी कर रही जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details