हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM JAIRAM THAKUR: डीजीपी को हटाने की मांग पर बोले सीएम, कांग्रेस के कहने पर नहीं होंगी सब बातें

बुधवार को शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में सीएम जयराम ने कहा कि पेपर लीक मामले में हिमाचल पुलिस ने शानदार रोल निभाया है. कांग्रेस द्वारा डीजीपी संजय कुंडू को हटाने की मांग से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तीखे शब्दों में विपक्ष पर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर (CM JAIRAM THAKUR ON CONGRESS PROTEST) चीज कांग्रेस के कहने पर नहीं होगी.

CM JAIRAM THAKUR
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : May 25, 2022, 7:06 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की बेहतरीन तरीके से जांच की है. इस शातिर खेल में जो भी शामिल पाया जाएगा, उसकी जगह सलाखों के पीछे होगी. बुधवार को शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में सीएम जयराम ने कहा कि पेपर लीक मामले में हिमाचल पुलिस ने शानदार रोल निभाया है. कांग्रेस द्वारा डीजीपी संजय कुंडू को हटाने की (CM JAIRAM THAKUR ON CONGRESS PROTEST) मांग से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तीखे शब्दों में विपक्ष पर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर चीज कांग्रेस के कहने पर नहीं होगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो किंगपिन चिन्हित किया गया है, उसके साथ अन्य सभी आरोपी भी बख्शे नहीं जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य सरकार ने पूरे मामले की जानकारी मिलते ही ना (CONSTABLE PAPER LEAK CASE) केवल एसआईटी का गठन किया बल्कि एफआईआर भी दर्ज की. जांच का दायरा हिमाचल के साथ देश के अन्य राज्यों में भी फैला है, लिहाजा सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश का फैसला लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर बेकार का हल्ला कर रहा है. मुख्यमंत्री से सवाल किया गया था कि कांग्रेस डीजीपी को हटाने की मांग कर रही है और पुलिस महकमे से एक भी जिम्मेदार अफसर की सस्पेंशन नहीं हुई. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी चीजें कांग्रेस के कहने पर तो नहीं होंगी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ बैठक को (CM JAIRAM MEETING WITH RSS OFFICERS) लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह आयोजन रूटीन का हिस्सा है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी को दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल उनका स्वागत करने के लिए तैयार है. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला में रोड शो भी करेंगे, इस पर सीएम ने कहा कि पीएमओ से जिस तरह का कार्यक्रम आएगा उसके अनुसार गुंजाइश देखी जाएगी. उल्लेखनीय है कि केंद्र में भाजपा सरकार के 8 साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को एक रैली को संबोधित करने शिमला आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Youth Congress Protest in Mandi: CM जयराम के गृह जिले में युवा कांग्रेस ने फूंका सीएम और डीजीपी का पुतला

ये भी पढ़ें:Youth Congress protest: बिलासपुर में उग्र हुआ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, जयराम सरकार का जलाया पुतला

ABOUT THE AUTHOR

...view details