शिमला:हिमाचल प्रदेश में चुनावी साल में कई दिलचस्प घोषणाएं हो रही हैं. हालांकि अभी किसी पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र तैयार नहीं किया है, लेकिन कांग्रेस के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सत्ता में आने पर 18 से 60 साल की महिलाओं को प्रति माह डेढ़ हजार रुपये देने (cm Jairam thakur in Shimla) का वादा किया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस वादे पर सवाल किया गया तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा ही वादा आम आदमी पार्टी ने पंजाब में किया था, लेकिन हुआ क्या?
शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (cm jairam thakur on congress) ने हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें फाइनेंस की अच्छी समझ है. ऐसे वादों के लिए पैसे कहां से आएंगे. इधर, ओपीएस को लागू करने में राजस्थान सरकार की सांसें फूली हुई हैं. जयपुर में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने नार्थ जोन काउंसिल की मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री से कहा कि इस फैसले को लागू करने के लिए उन्हें केंद्र की मदद की जरूरत है. सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 2003 में ओपीएस को स्वीकार कर लागू करने वाली सरकार कांग्रेस की ही सरकार थी. जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनावी साल में वादे करना आसान है, लेकिन वादे व्यवहारिक होने चाहिए.