शिमलाःहिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया है. सीएम जयराम ठाकुर ने बातचीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को आगामी 25 जनवरी, 2021 को हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शिरकत करने का आग्रह किया था.
साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने 111 मेगावाट के सावड़ा कुड्डू पावर प्रोजेक्ट का लोकार्पण करने का भी आग्रह किया. वहीं, इस पर प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया है. सीएम जयराम ठाकुर ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी का प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बीते तीन सालों में हरसंभव सहायता प्रदान की है.
ये भी पढे़ं-केंद्रीय नागर विमानन मंत्री से CM ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की. साथ ही, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से दिल्ली दौरे के दौरान मुलाकात कर जिला मंडी के नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के रेडार सर्वेक्षण में तेजी लाने का आग्रह किया.
25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को मिला पूर्ण राज्य का दर्जा
बता दें कि 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था. हिमाचल प्रदेश आजादी से पहले ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत का हिस्सा था. आजादी मिलने के बाद इसे चीफ कमिश्नर प्रोविंस ऑफ हिमाचल प्रदेश नाम दिया गया. बाद में इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया. 1966 में पंजाब के पहाड़ी इलाकों को भी हिमाचल प्रदेश में शामिल किया गया. 1971 में जाकर हिमाचल प्रदेश को भारत के एक राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ. इस बार हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर स्वर्ण जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में पीएम मोदी से मिले जयराम ठाकुर, वित्त मंत्री से भी करेंगे मुलाकात