शिमलाःहिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को दिल्ली दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं से मुलाकात कर हिमाचल के हितों की पैरवी की. सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश की विकास योजनाओं के लिए केंद्र से सहयोग मांगा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अगले साल हिमाचल के स्टेटहुड डे के स्वर्णिम समारोह में शामिल होने का आग्रह किया.
इस पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जनवरी 2021 को हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर वर्चुअल माध्यम से समारोह में शामिल होने का भरोसा दिलाया. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर नें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी से भी मुलाकात की.
तीन साल के कार्यकाल का दिया ब्यौरा
सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रदेश सरकार के तीन साल के कार्यकाल का ब्यौरा भी दिया. साथ ही उन्होंने पीएम से 111 मैगावॉट की सावड़ा कुड्डू परियोजना का लोकार्पण करने का आग्रह भी किया. सीएम ने पीएम मोदी को बताया कि केंद्रीय सहयोग के कारण 2497 करोड़ रुपए के संयुक्त निवेश के साथ 210 मैगावाट लूहरी स्टेज-1 और 66 मैगावाट धौला सिद्ध परियोजना आधारशिला के लिए तैयार है. उन्होंने प्रधानमंत्री से परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए भी अनुरोध किया.
बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्थापना पर रखा पक्ष
जयराम ठाकुर ने 233.32 मीलियन यूएस डॉलर की एडीबी वित्त पोषित पर्यटन अधोसंरचना विकास परियोजना को जल्द मंजूरी देने का आग्रह किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट नागचला की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया और केंद्र का बाकी मसलों पर सहयोग मांगा. साथ ही पीएम के समक्ष हिमाचल में बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्थापना का पक्ष रखा.
सीतारमण से बोले सीएम, हिमाचल के वित्तीय हितों का रखा जाए ख्याल
दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की. इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने वित्त मंत्री सीतारमण से कहा कि केंद्र सरकार के वित्तीय हस्तांतरण में हिमाचल का खास ख्याल रखा जाए. पहाड़ी राज्य होने के कारण हिमाचल को महत्व मिलना चाहिए.