हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पीएम मोदी से मिले सीएम जयराम, हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस दौरान हिमाचल प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों और आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है.

CM jairam thakur meets PM narendra modi
पीएम मोदी से मिले सीएम जयराम

By

Published : May 11, 2022, 3:21 PM IST

Updated : May 11, 2022, 4:10 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस बैठक के बाद पीएम मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. इस दौरान हिमाचल प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों और आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है. इसके साथ ही इस बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई है. मुलाकात के दौरान हिमाचल विधानसभा चुनावों पर भी मंथन होने की जानकारी है.

31 मई को हिमाचल आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिमाचल प्रदेश आने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 31 मई को हिमाचल प्रदेश में राष्ट्र स्तरीय समारोह आयोजित करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश इस राष्ट्र स्तरीय समारोह को आयोजित करना चाहता है, जिसमें देश के सभी जिले शामिल होंगे. उन्होंने प्रदेश और प्रदेशवासियों के लिए प्रधानमंत्री के विशेष लगाव और प्रदेश का त्वरित विकास सुनिश्चत करने के लिए राज्य को सहयोग प्रदान करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ राज्य में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने हिमाचल को हरित राज्य बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार के ईमानदार और अथक प्रयासों से भी अवगत करवाया. प्रधानमंत्री ने इस उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने राज्य को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर एम्स का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. जून अंतिम या फिर जुलाई तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी निरीक्षण किया था. अब एम्स के उद्घाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर बातचीत हुई है. बुधवार को दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम जयराम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात की.

13 मई को जेपी नड्डा धर्मशाला में करेंगे राष्ट्रीय प्रशिक्षण का शुभारंभ:बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा ने प्रदेश में तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अभी तक 2 बड़ी रैलियां कर चुके हैं. वहीं, उनकी तीसरी रैली को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. जेपी नड्डा धर्मशाला में 13 से 15 मई तक देशभर से भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता डेरा जमाएंगे. भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 मई से (bjp rashtriya abhyas varg in Dharamshala) धर्मशाला के निजी होटल में शुरू होगा.

इसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने तैयारियों को तेज कर दी हैं. 15 मई तक चलने वाले इस राष्ट्रीय प्रशिक्षण का शुभारंभ 13 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) करेंगे, जबकि 15 मई को समापन समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष करेंगे, तीन दिवसीय प्रशिक्षण का संचालन 16 सत्रों में किया जाएगा.

ऐसे में भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी की बड़ी रैली के साथ प्रदेश में चुनीवी शंखनाद करना चाहती है. इसी सिलसिले में सीएम जयराम ठाकुर ने राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात कर आगामी रणनीति के लेकर चर्चा की. इससे पहले, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी संवाद किया और उनसे हिमाचल प्रदेश का दौरा करने का आग्रह किया. उन्होंने राज्य के सभी बैंकों के प्रमुखों के साथ एक सम्मेलन में भाग लेने का आग्रह किया ताकि राज्य में सीडी अनुपात बढ़ाने के लिए उपयोगी विचार-विमर्श किया जा सके. उन्होंने सशक्तिकरण के लिए महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को अधिक ऋण प्रदान करने की संभावनाएं तलाशने का भी आग्रह किया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर प्रतिबंध, सरकार ने जारी किए आदेश

Last Updated : May 11, 2022, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details