हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दिल्ली में अमित शाह से मिले जयराम, राज्यसभा के लिए नाम तय घोषणा बाकि - latest news shimla

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. अचानक हुई मुलाकात से प्रदेश में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस मुलाकात में प्रदेश से राज्यसभा के लिए खाली हो रही सीट के लिए उम्मीदवार का नाम तय हो गया है. किसका नाम तय हुआ इसकी घोषणा होना अभी बाकि है.

CM Jairam Thakur meeting with Home Minister Amit Shah
दिल्ली में अमित शाह से मिले जयराम

By

Published : Feb 29, 2020, 10:18 PM IST

शिमला: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अचानक मुलाकात से प्रदेश में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस मुलाकात में प्रदेश से राज्यसभा के लिए खाली हो रही सीट के लिए उम्मीदवार का नाम तय हो गया है. किसका नाम तय हुआ इसकी घोषणा होना अभी बाकि है.

प्रदेश में वरिष्ठ नेताओं की लंबी कतार है अब देखना होगा कि शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल, सतपाल सत्ती जैसे नेताओं में से किस नेता को ये मौका मिलता है या फिर केंद्र के आदेश पर प्रदेश से बाहर से किसी नेता को राज्यसभा भेजा जाता है, जिनमें महेंद्र पांडे का नाम सबसे आगे है.

भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य सभा के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इसके अनुसार हिमाचल प्रदेश की एक राज्य सभा सीट सांसद विप्लव ठाकुर के 9 अप्रैल, 2020 को पदावधि के अवसान पर निवृत होने के कारण रिक्त हो रही है. इस स्थान की पूर्ति के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 6 मार्च, 2020 को अधिसूचना जारी की जाएगी.

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 मार्च, 2020 निर्धारित की गई है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 मार्च को होगी तथा 18 मार्च, 2020 तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे. मतदान 26 मार्च, 2020 को होगा और मतगणना भी इसी दिन होगी. मतदान हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर के डॉ. वाईएस परमार विधानसभा पुस्ताकलय हॉल में होगा.

ये भी पढ़ेंः'लम्हों ने खता की थी, सदियों ने सजा पाई', राजनीति के बदलते दौर पर छलका शांता का दर्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details