हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM JAIRAM DELHI TOUR: सीएम जयराम ने पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात - लोकसभा अध्यक्ष से जयराम मिले

CM JAIRAM DELHI TOUR: दिल्ली दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा. प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे (pm modi himachal tour) को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम पर चर्चा की गई. इन्वेस्टर्स मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर भी चर्चा हुई.

cm jairam thakur meet pm
सीएम जयराम की पीएम मोदी से मुलाकात

By

Published : Dec 20, 2021, 1:13 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 2:45 PM IST

शिमला/नई दिल्ली: CM JAIRAM DELHI TOUR: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात ( jairam thakur meet pm) की. इस दौरान 27 दिसंबर को पीएम मोदी के प्रस्तावित मंडी दौरे और प्रदेश की ताजा राजनीतिक हालात समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. सीएम जयराम ने लोकसभा अध्यक्ष से भी मुलाकात की.

प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे (pm modi himachal tour) को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम पर चर्चा की गई. इन्वेस्टर्स मीट (investors meet in himachal) की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर भी चर्चा हुई. प्रधानमंत्री 27 दिसंबर को मंडी (pm modi mandi tour) आ रहे हैं. जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री से मुलाकात कर शिमला के लिए रवाना हो गए. प्रदेश सचिवालय में आज करीब 3 बजे हिमाचल कैबिनेट की बैठक (jairam cabinet meeting in shimla) प्रस्तावित है.

प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने 27 दिसंबर को हिमाचल सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में हो रहे कार्यक्रम का औपचारिक निमंत्रण दिया. दिसंबर महीने में 20, 000 करोड़ के निवेश को लेकर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Rss Chief Himachal Tour: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मिले संघ प्रमुख मोहन भागवत

Last Updated : Dec 20, 2021, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details