शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से सोमवार शाम राजभवन में सीएम जयराम ठाकुर ने मुलाकात की. राज्यपाल पद की शपथ लेने के बाद बंडारू दत्तात्रेय से सीएम जयराम ठाकुर की पहली मुलाकात थी. इस दौरान प्रदेश के विकास समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई .
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से CM जयराम ने की मुलाकात, प्रदेश के विकास समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा - सीएम जयराम ने की मुलाकात
सोमवार शाम सूबे के सीएम जयराम ठाकुर ने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश के विकास समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से सीएम की मुलाकात
बता दें कि बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने हिमाचल के 27वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली है. हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण करने के बाद राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपना एजेंडा तय करते हुए कहा कि दक्षिण भारत को उत्तर भारत से जोड़ना मेरा लक्ष्य रहेगा.