हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम ने की स्वच्छ हिमाचल-स्वस्थ हिमाचल अभियान की शुरुआत, ये होंगे कार्यक्रम - हिमाचल में प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध

सीएम जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने स्वच्छ हिमाचल-स्वस्थ हिमाचल अभियान की शुरुआत कर दी है. रिज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में ख्यमंत्री ने नगर निगम के सफाई कर्मियों और ग्रामीण विकास विभाग के कर्मियों को शपथ दिलाने के बाद रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

CM Jairam launched Swachh Himachal Swasth Himachal
स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल अभियान की शुरुआत.

By

Published : Aug 9, 2021, 2:38 PM IST

शिमला: देश की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य पर प्रदेशभर में स्वच्छ हिमाचल-स्वस्थ हिमाचल अभियान (Clean Himachal Healthy Himachal Campaign) शुरू हो गया है. सोमवार को पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से रिज मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ((Chief Minister Jairam Thakur) ) ने नगर निगम के सफाई कर्मियों और ग्रामीण विकास विभाग के कर्मियों को शपथ दिलाने के बाद रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान नगर निगम, नगर परिषद के लिए सीएम ने कचरा शेडर मशीनें भी सौंपी. ये अभियान 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा. शहर में नगर निगम के कर्मी पहाड़ियों और नालों की सफाई करेंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि देश भर में स्वच्छ्ता अभियान चलाया जा रहा है और इसी के तहत हिमाचल में स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पंचायत नगर परिषद, नगर निगम जन प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे और प्रदेश भर में लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल में पहले ही प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध (Plastic ban in Himachal) लगाया गया है.

वीडियो.

अभियान के दौरान कोविड के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन किया जाए. यह अभियान प्रदेश के प्रत्येक जिले, तहसील, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर चलाया जाएगा. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं (Panchayati Raj Sanstha) के साथ स्वच्छता प्रहरी दिवस, स्वच्छ एवं पवित्र वातावरण दिवस, स्वच्छ पानी-स्वच्छ समाज दिवस, संकल्प से श्रमदान दिवस और व्यक्तिगत स्वच्छता वैश्विक स्वच्छता दिवस मनाए जाएंगे.



प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) प्रदेश की विभिन्न नदियों के आस-पास के पर्यटन संवेदनशील क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उद्योग विभाग के साथ मिलकर औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही वन विभाग की ओर से वन क्षेत्रों की सफाई, सड़कों के आस-पास के क्षेत्रों की सफाई और नदी, नाले, तालाब इत्यादि जल स्त्रोतों की सफाई के लिए भी अभियान चलाया जाएगा.

स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल अभियान की शुरुआत.

अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थानों एवं गैर-सरकारी संस्थानों का सहयोग लिया जाएगा. इसके अंतर्गत एकत्रित होने वाले कचरे को अलग-अलग थैलों में भरा जाएगा. हर व्यक्ति को दो अलग-अलग थैले दिए जाएंगे. यह थैले संबंधित शहरी स्थानीय निकाय, पंचायती राज संस्थानों द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे. ग्लव्स और मास्क भी प्रदान किए जाएंगे.

बता दें कि इस दौरान प्रदेश सरकार संबंधित शहरी स्थानीय निकाय, पंचायती राज संस्थानों, विभागों एवं संस्थाओं को बेहतरीन कार्यों का मूल्यांकन कर प्रोत्साहित भी किया जाएगा. सफाई अभियान के अतिरिक्त प्रदेश में माध्यमिक स्तर के शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ऑनलाइन क्विज (Online quiz by educational institutions), भाषण एवं चित्रकला, नारा लेखन, वाद-विवाद, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल पर 60 हजार करोड़ का कर्ज, फिर भी सचिवालय की मरम्मत पर खर्च कर दिए करोड़ों रुपये

ये भी पढ़ें:प्रतिभा सिंह ने मंडी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के दिए संकेत, जारी किया बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details