शिमला:केरल की बेटी देविका इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. केरल की देविका को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल आने का न्यौता दिया है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जब भी देविका हिमाचल आना चाहे उनको स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत केरल की बेटी देविका ने अपनी सुरीली आवाज में प्रसिद्ध हिमाचली गीत "चंबा कितनी की दूर.." को गाकर हिमाचल की शान बढ़ाई है. मुख्यमंत्री ने हर्ष जताते हुए देविका की सराहना की और उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.