रामपुर:यदि मुझे छोटे व बड़े लोगों में शामिल करना चाहेंगे तो छोटे लोगों में शामिल होना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. यह बात मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने रामपुर दौरे के दौरान कही. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह की अध्यक्षता की.
सभी लोग बराबर हैं, कोई नहीं छोटा-बड़ा: इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur in rampur) ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में न तो कोई छोटा है न कोई बड़ा है. आज सभी बराबर हैं. सभी को कानून के मुताबिक बराबर के अधिकार हैं, ये बात सभी को समझनी होगी और भाजपा इस मानसिकता को बदलेगी. गरीब आदमी का दर्द छोटा आदमी ही समझ सकता है. सीएम जयराम ने कहा कि यदि मुझे छोटे व बड़े लोगों में शामिल होने के लिए पूछा जाए तो मैं छोटे लोगों में शामिल होना चाहूंगा और उनके दुख दर्द का साथी बनने की कोशिश करूंगा.
हिमाचल में बनेगी भाजपा की सरकार:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि (CM Jairam on election) हिमाचल प्रदेश जिस राह पर चल रहा है निश्चित तौर पर भाजपा की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी डूबता जहाज है और उसके सभी वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद ने यह आरोप लगाते हुए 52 साल बाद कांग्रेस छोड़ दी कि पार्टी अपरिपक्व और अहंकारी नेतृत्व के हाथों में है. उन्होंने कहा कि इसी तरह आनंद शर्मा ने भी पार्टी के भीतर अनदेखी के कारण कांग्रेस की एक समिति से इस्तीफा दे दिया.
कांग्रेस का कुछ नहीं हो सकता:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के (CM Jairam target congress) दो कांग्रेस विधायक भी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं. कांग्रेस से आए नेता खुद कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी का कुछ भी नहीं हो सकता. जब कांग्रेस देश में ही नहीं रही तो प्रदेश में कहां रहेगी. वे कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी में न तो नेतृत्व के प्रति सम्मान है न ही कोई कद्र. सभी आपस में लड़ रहे हैं ऐसे में बेहतर हैं कि वह भाजपा के साथ मिलकर ही देश और प्रदेश का विकास करें.