हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोमवार देर शाम स्वास्थ्य जांच के लिए IGMC पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर - himachal pradesh news

सोमवार को देर शाम स्वास्थ्य जांच के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आईजीएमसी अस्पताल पहुंचे. मुख्यमंत्री अपने रूटीन चेकअप के लिए यहां आए थे. वहीं, इस दौरान सीएम जयराम ने (CM Jairam in IGMC for health checkup) आईजीएमसी प्रशासन को सफाई और पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त करने के भी आदेश दिए.

CM Jairam in IGMC
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Sep 12, 2022, 9:56 PM IST

शिमला:चुनावी व्यस्तता के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को देर शाम स्वास्थ्य जांच के लिए आईजीएमसी पहुंचे. आईजीएमसी में उन्होंने एमआरआई करवाया है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक मुख्यमंत्री रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल (CM Jairam Thakur in IGMC for health checkup) आए थे. इस दौरान उन्होंने अपने रूटीन के टेस्ट और एमआरआई करवाया. पीठ और टांग में हल्की दर्द के चलते वह पिछले साल भी अस्पताल में एमआरआई करवाने के लिए पहुंचे थे.

इस बार भी उन्होंने अपना एमआरआई करवाया है. डॉक्टरों के मुताबिक रिपोर्ट सामान्य आई है. आईजीएमसी के कार्यकारी एमएस राहुल गुप्ता ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर आईजीएमसी रूटीन चेकअप के लिए आए थे. वहीं, इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया है कि कैंटीन में चल रहे काम को 1 सप्ताह के भीतर पूर्ण किया जाए. ताकि मरीजों को खाने की व्यवस्था मिल सके. उन्होंने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर ने निर्देश दिया है कि आईजीएमसी में सफाई और पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त की जाए. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रूटीन चेकअप के लिए समय-समय पर आईजीएमसी आते रहते हैं.

ये भी पढ़ें:अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान कल जिला कांगड़ा के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details