हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी, CM जयराम ने दी बधाई - CM जयराम ने दी बधाई

दशहरा हिंदुओं के प्रमुख त्याहारों में से एक है. असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार आज धूमधाम से देशभर में मनाया जा रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने दशहरा के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं.

जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर

By

Published : Oct 15, 2021, 9:04 AM IST

Updated : Oct 15, 2021, 11:39 AM IST

शिमला:आज दशहरा का पावन पर्व है. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस दिन पुरुषोत्तम भगवान राम ने रावण का वध किया था. कुछ स्थानों पर यह त्योहार 'विजयादशमी' के रूप में मनाया जाता है. दशहरा (Dussehra) पर आज मां दुर्गा और भगवान श्रीराम का पूजन होगा.

असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार आज धूमधाम से देशभर में मनाया जा रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने दशहरा के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं. सीएम जयराम ने अपने संदेश कहा, ''अधर्म पर धर्म की विजय के महापर्व "विजयदशमी" के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पावन त्योहार आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए, भगवान श्री राम से यही कामना करता हूं. आइये, इस विशेष दिवस पर सदैव सत्य मार्ग पर चलने का संकल्प लें.''

दशहरा हिंदुओं के प्रमुख त्याहारों में से एक है. आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा पर्व मना जाता है. इस दिन भगवान श्रीराम के हाथों रावण का वध होने के बाद से ही इसे मनाने की परंपरा चली आ रही है. वहीं इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार भी किया था, इसलिए भी इसे विजय दशमी के रूप में मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: Rashifal Today, October 15: जानें कैसा रहेगा आपका आज का द‍िन

Last Updated : Oct 15, 2021, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details