शिमला: आज शारदीय नवरात्र का पहला दिन है. मां दुर्गा की उपासना के नौ दिनों में माता के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. मां शैलपुत्री को पर्वतराज हिमालय की पुत्री माना जाता है.
सीएम जयराम ठाकुर ने को नवरात्रि आरंभ होने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि नवरात्रि सभी के जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए. सीएम जयराम ने ट्वीट किया, ''नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं. यह नवरात्रि पर्व समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए, देवी भगवती माँ से यही कामना करता हूं.''