शिमला:शारदीय नवरात्रि का आज आठवां दिन है. नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. शक्ति की आराधना का महापर्व नवरात्रि शत्रु एवं बाधाओं से मुक्ति दिलाने वाला है. महाअष्टमी या दुर्गाष्टमी पर्व पर मां गौरी रूप की उपासना की जाती है. वहीं, निशीथ (मध्य रात्रि) बेला में देवी महाकाली की उपासना, साधना की जाती है
महाअष्टमी के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. सीएम जयराम ने अपने संदेश में कहा, ''देवी भगवती मां का आशीष समस्त प्रदेशवासियों पर बना रहे. माता रानी आपको सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें, यही कामना करता हूं. आज श्री दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.