हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शारदीय नवरात्रि : सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को दी महाअष्टमी की बधाई - जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को दी महाअष्टमी की बधाई

महाअष्टमी के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. सीएम जयराम ने ट्वीट किया, ''माता रानी आपको सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें, यही कामना करता हूं. आज श्री दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. ''

जयराम ठाकुर, सीएम
जयराम ठाकुर, सीएम

By

Published : Oct 13, 2021, 11:16 AM IST

शिमला:शारदीय नवरात्रि का आज आठवां दिन है. नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. शक्ति की आराधना का महापर्व नवरात्रि शत्रु एवं बाधाओं से मुक्ति दिलाने वाला है. महाअष्टमी या दुर्गाष्टमी पर्व पर मां गौरी रूप की उपासना की जाती है. वहीं, निशीथ (मध्य रात्रि) बेला में देवी महाकाली की उपासना, साधना की जाती है

महाअष्टमी के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. सीएम जयराम ने अपने संदेश में कहा, ''देवी भगवती मां का आशीष समस्त प्रदेशवासियों पर बना रहे. माता रानी आपको सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें, यही कामना करता हूं. आज श्री दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.

13 अक्टूबर 2021 की रात्रि 11.42 बजे तक अष्टमी तिथि रहेगी एवं 11.42 के उपरान्त अगले दिन तक 9वीं तिथि रहेगी. अष्टमी की समाप्ति का 24 मिनट तथा नवमी तिथि के आरम्भ का 24 मिनट ज्योतिष शास्त्र में अष्टमी व नवमी का संधिकाल माना गया है. अतः अष्टमी तिथि की रात्रि 11.18 जे बसे 12.06 बजे तक संधिकाल (निसीथ पूजा) पूजन अर्चन होगा. इसी संधिकाल में मां दुर्गा ने प्रकट हो कर चण्ड-मुण्ड नामक दो असुरों का वध किया था.

ये भी पढ़ें: shardiya navratri 2021: महाअष्टमी पर करें ये सरल उपाय, हर काम में मिलेगी सफलता

ABOUT THE AUTHOR

...view details