शिमला:आज गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत का जन्मदिन है. आचार्य देवव्रत का जन्म 18 जनवरी 1959 को समालखा, हरियाणा में हुआ था. आचार्य देवव्रत हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं. आचार्य देवव्रत के जन्मदिन पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने बधाई दी है.
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के जन्मदिन पर सीएम जयराम ने दी बधाई - हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के जन्मदिन पर बधाई दी है. हिमाचल प्रदेश के 27 वें राज्यपाल के रूप में आचार्य देवव्रत ने कई काम किए हैं. चाहे प्राकृतिक खेती हो या फिर जल संरक्षण एवं साक्षरता का विषय, आचार्य देवव्रत ने हर उस मुद्दे पर काम किया जिसका सीधे तौर पर आम लोगों से जुड़ाव था.
आचार्य देवव्रत के जन्मदिन पर सीएम ने दी बधाई
सीएम जयराम ठाकुर ने अपने बधाई संदेश में कहा, ''देवभूमि हिमाचल की ओर से गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं.''
हिमाचल प्रदेश के 27 वें राज्यपाल के रूप में आचार्य देवव्रत ने कई काम किए हैं. चाहे प्राकृतिक खेती हो या फिर जल संरक्षण एवं साक्षरता का विषय, आचार्य देवव्रत ने हर उस मुद्दे पर काम किया जिसका सीधे तौर पर आम लोगों से जुड़ाव था.