हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सीएम जयराम ने दिए स्मार्टफोन, ऑनलाइन पढ़ाई में छात्रों को मिलेगी मदद

By

Published : Jan 5, 2022, 7:51 PM IST

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जरूरतमंद छात्रों को स्मार्ट फ़ोन उपलब्ध करवाते हुए (CM Jairam gave smartphones)कहा कि सरकार ने हर घर पाठशाला, डिजिटल साथी इत्यादि विभिन्न ऑनलाइन शिक्षण प्रारंभ किए, ताकि विद्यार्थियों को महामारी के दौरान शिक्षण कार्यों में किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े. मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए आर्ट ऑफ लिविंग फाऊंडेशन (Art Of Living Foundation)द्वारा उपलब्ध करवाए गए स्मार्टफोन दिए.

CM Jairam Thaku
सीएम जयराम ने दिए स्मार्टफोन

शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जरूरतमंद छात्रों को स्मार्ट फ़ोन उपलब्ध करवाते हुए (CM Jairam gave smartphones)कहा कि सरकार ने हर घर पाठशाला, डिजिटल साथी इत्यादि विभिन्न ऑनलाइन शिक्षण प्रारंभ किए, ताकि विद्यार्थियों को महामारी के दौरान शिक्षण कार्यों में किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े. मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए आर्ट ऑफ लिविंग फाऊंडेशन (Art Of Living Foundation)द्वारा उपलब्ध करवाए गए स्मार्टफोन दिए.


उन्होंने कहा कि कई गैर सरकारी संगठनों, धार्मिक संगठनों और व्यक्तिगत तौर पर भी कई लोगों द्वारा आगे आते हुए जरूरतमंद छात्रों को मोबाइल फोन उपलब्ध करवाए गए ,ताकि वह अपनी ऑनलाइन कक्षाएं सुचारू रूप से लगा सकें. शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कोविड महामारी के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा न केवल राज्य में ,बल्कि देश व विश्व में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए फाउंडेशन की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details