हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

न्यायालयों में लम्बित मामलों को सुलझाने के लिए विभिन्न विभाग बनाएं बेहतर समन्वय : CM जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) की अध्यक्षता में अदालतों में लम्बित मामलों के दृष्टिगत प्रशासनिक सचिवों और महाधिवक्ता के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश में विकासात्मक गतिविधियां निर्बाध रूप से चलती रहे इसके लिए यह सुनिश्चित करना होगा कि न्यायालयों में चल रहे लंबित मामलों को जल्द से जल्द सुलझाया जाए.

cm jairam thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर. (फाइल फोटो.)

By

Published : Nov 9, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 8:28 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने प्रदेश के सभी विभागों में बेहतर समन्वय बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया है. ताकि विभिन्न न्यायालयों में चल रहे मामलों को शीघ्र सुलझाया जा सके और प्रदेश में विकासात्मक गतिविधियां निर्बाध रूप से चलती रहे. सीएम जयराम मंगलवार को अदालतों में लम्बित मामलों के दृष्टिगत प्रशासनिक सचिवों और महाधिवक्ता के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने यह बात कही.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने एक लिटिगेशन मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर (Litigation Monitoring Software) विकसित किया है और इस सॉफ्टवेयर में सभी अदालती मामले दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि महत्वकांक्षी परियोजनाओं से सम्बन्धित और प्रमुखता वाले मामलों को विशेष प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सचिवों को महाधिवक्ता के कार्यालय के साथ समन्वय स्थापित करना चाहिए ताकि अदालतों में मामलों को शीघ्र सुलझाया जा सके.

वीडियो.

सीएम ने कहा कि जेओए आईटी, जेबीटी इत्यादि से सम्बन्धित अदालती मामलों में तेजी लाई जानी चाहिए, क्योंकि इससे हजारों युवा लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि इन भर्तियों पर लगी रोक को हटाने के प्रयास किए जाने चाहिए. उन्होंने माननीय न्यायालयों से इन मामलों को सुलझाने का अनुरोध किया.

ये भी पढ़ें:IGMC शिमला में पहली बार बिना चीर-फाड़ के हुआ आहार नली के कैंसर का सफल ऑपरेशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न स्वीकृतियों और अदालतों में लम्बित मामलों के कारण कई विकासात्मक परियोजनाओं में विलम्ब (delay in developmental projects) हुआ है. उन्होंने विभिन्न न्यायालयों में स्वीकृति प्राप्त करने सम्बन्धी मामलों में अधिकारियों को सक्रिय रूप से कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इससे न केवल आम लोगों को लाभ होगा बल्कि परियोजना सम्बन्धी लागत से भी बचा जा सकेगा. उन्होंने विभिन्न लम्बित मामलों की निगरानी के लिए नियमित बैठकों का आयोजन करने के भी निर्देश दिए.

मुख्य सचिव राम सुभग सिंह (Chief Secretary Ram Subhag Singh) ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए सम्बन्धित अधिकारी और अधिक समन्वय और समर्पण भाव से कार्य करेंगे. प्रधान सचिव गृह रजनीश ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस बैठक में महाधिवक्ता अशोक शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव सुभाषीश पांडा के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:शिक्षा विभाग ने जारी की SOP, स्कूल प्रबंधन को मानने होंगे ये आदेश

Last Updated : Nov 9, 2021, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details