हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पीएमओ तक बढ़ा खतरा - सीएम जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएम ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अटल टनल के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संपर्क में भी आये हैं. ऐसे में अब पीएमओ तक कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

cm jairam thakur found corona positive
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Oct 12, 2020, 2:11 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 5:45 PM IST

शिमला: अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद से होम आइसोलेट हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. सीएम जयराम ठाकुर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.

अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन कार्यक्रम समाप्त के बाद विधायक सुरेंद्र शौरी की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसके फौरन बाद ही सीएम के प्रधान निजी सचिव आरएन बत्रा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. विधायक और प्रधान निजी सचिव के पॉजिटिव आने के बाद सीएम ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था.

दो दिन पहले कोरोना के लक्षण नजर आने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कोविड टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएम ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अटल टनल के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संपर्क में भी आये हैं. ऐसे में अब पीएमओ तक कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

कई महत्वपूर्ण मीटिंग कैंसिल

तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आज यानि सोमवार को कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेना था. इसके अलावा कैबिनेट बैठक की तिथि भी तय की जानी थी, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के बाद आज सुबह उनके कोरोना सैंपल लिए गए जिसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना संक्रमित पाए गए.

Last Updated : Oct 12, 2020, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details