शिमला: अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद से होम आइसोलेट हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. सीएम जयराम ठाकुर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.
अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन कार्यक्रम समाप्त के बाद विधायक सुरेंद्र शौरी की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसके फौरन बाद ही सीएम के प्रधान निजी सचिव आरएन बत्रा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. विधायक और प्रधान निजी सचिव के पॉजिटिव आने के बाद सीएम ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था.
दो दिन पहले कोरोना के लक्षण नजर आने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कोविड टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएम ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है.