हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम जयराम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, दुआओं के लिए प्रदेशवासियों का जताया आभार

प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सीएम ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश के लोगों का आभार व्यक्त किया है. सीएम ने कहा कि देवभूमि के देवी-देवताओं के आशीर्वाद और प्रदेशवासियों की दुआओं की बदौलत उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

CM Jairam thakur expresses gratitude to the people of the state
सीएम जयराम ठाकुर, फाइल फोटो.

By

Published : Oct 20, 2020, 7:34 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपनी शुभकामनाएं देने के लिए प्रदेश के लोगों का आभार व्यक्त किया है, जिसके कारण वह कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ हो गए हैं. उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल के देवी-देवताओं के आशीर्वाद और प्रदेशवासियों की दुआओं के फलस्वरूप उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता के अपार स्नेह और आशीर्वाद से उनका मनोबल बढ़ा, जिसके कारण वह शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके. मुख्यमंत्री ने कहा चिकित्सकों की सलाह पर वह आगामी कुछ दिनों तक होम क्वारंटीन रहेंगे और अपने निवास से ही कार्य करेंगे. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्रीय, गृह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालयों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालन करें.

आपको बता दें कि कुल्लू में अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन कार्यक्रम में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था. 10 अक्टूबर को कोरोना के लक्षण नजर आने के बाद सीएम का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सीएम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, विधानसभा अध्यक्ष आईजीएमसी में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details