हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM ने जल जीवन मिशन के तहत राशि जारी करने पर केंद्र सरकार जताया आभार - हिमाचल में जल जीवन मिशन

प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने केन्द्र सरकार का जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के लिए 326 करोड़ रुपये की राशि जारी करने के लिए आभार व्यक्त किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि चार किश्तें के तहत राशि जारी की है. इसमें हर किश्त के तहत 81.5 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.

jairam on jaljiavn mission
jairam on jaljiavn mission

By

Published : Nov 27, 2020, 9:42 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने केन्द्र सरकार का जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के लिए 326 करोड़ रुपये की राशि जारी करने के लिए आभार व्यक्त किया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल देश का एकमात्र राज्य है, जिसके लिए केन्द्र सरकार ने सभी चार किश्तें जारी कर दी हैं.

जल्द ही हर घर तक पुहंचेगा जल

सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि हर किश्त के तहत 81.5 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के हर घर में जल्द ही नल से पेयजल उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को हासिल करने में सुविधा होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर और जल शक्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा केन्द्र सरकार के समक्ष इस मामले को प्रस्तुत करने के लिए किए गए अथक प्रयासों के कारण ही यह राशि प्रदेश को प्राप्त हुई है.

ये भी पढ़ें-रामलाल ठाकुर ने सरकार को घेरा, जल जीवन मिशन में अनियमितता का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें-शीत कालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक, अब सरकार लेगी अंतिम फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details