शिमला:बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई स्थित हिंदुजा अस्पताल में सुबह करीब 7.30 बजे अंतिम सांस ली. दिलीप कुमार के निधन से देश में शोक की लहर है.
सीएम ने जताया शोक
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है. सीएम जयराम ने ट्वीट किया, "भारतीय सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले 'ट्रेजडी किंग', प्रसिद्ध अभिनेता श्री दिलीप कुमार जी के निधन का समाचार बेहद दुःखद है. सिनेमा जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिजनों एवं प्रशंसकों को संबल प्रदान करें''.