हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक की लहर, CM जयराम ने जताया दुख - एक्टर दिलीप कुमार का निधन

अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक की लहर है. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है. दिलीप कुमार की आखिरी फिल्म किला थी, जो 1998 में आई थी.

फोटो
फोटो

By

Published : Jul 7, 2021, 10:41 AM IST

शिमला:बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई स्थित हिंदुजा अस्पताल में सुबह करीब 7.30 बजे अंतिम सांस ली. दिलीप कुमार के निधन से देश में शोक की लहर है.

सीएम ने जताया शोक

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है. सीएम जयराम ने ट्वीट किया, "भारतीय सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले 'ट्रेजडी किंग', प्रसिद्ध अभिनेता श्री दिलीप कुमार जी के निधन का समाचार बेहद दुःखद है. सिनेमा जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिजनों एवं प्रशंसकों को संबल प्रदान करें''.

हिंदुजा अस्पताल में ली अंतिम सांस

बता दें कि दिलीप कुमार को सांस लेने में आ रही दिक्कत के चलते 29 जून को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान आज उनका निधन हो गया. ज्वार भाटा से शुरुआत करने वाले दिलीप कुमार की यादगार फिल्मों में शहीद, मेला, नदिया के पार, बाबुल, फुटपाथ, देवदास, नया दौर, मुगल-ए-आजम, गंगा-जमुना, राम और श्याम, कर्मा रहीं. दिलीप कुमार की आखिरी फिल्म किला थी, जो 1998 में आई थी.

ये भी पढ़ें:PM समेत दिग्गजों ने किया 'ट्रेजेडी किंग' को आखिरी सलाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details