शिमला: राजधानी शिमला के रिज मैदान में हर साल महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि देते हैं लेकिन इस बार रिज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम से नदारद रहे. जिस पर विरोधियों ने सीएम पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
सीपीआईएम नेता संजय चौहान ने कहा कि पहली बार महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सरकार ने औपचारिकता पूरी करने के अपने अधिकारियों को भेजा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जैसा इस साल किया गया है, वैसा किसी साल नहीं हुआ है. इसलिए सरकार को इसका स्पष्टीकरण देना चाहिए.
संजय चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी और संविधान की प्रस्तावना के लिए अपना अहम योगदान दिया है, जिसको कभी भूला नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें महापौर बनने से लेकर हर साल निमंत्रण दिया जाता था, लेकिन इस बार उन्हें बुलाया तक नहीं गया.
ये भी पढ़ें:चंबा के मोहम्मद अयूब शेख को बहादुरी के लिए मिलेगा सेना मेडल, दो आतंकी किए थे ढेर
युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72 वीं पुण्यतिथि पर प्रदेश सरकार का कोई भी मंत्री रिज मैदान पर उनको श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा है, जो कि बहुत शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि भाजपा का ऐसा चेहरा कांग्रेस जनता के सामने लाएगी.