हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बापू को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे CM जयराम ठाकुर, विपक्ष ने साधा निशाना

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72 वीं पुण्यतिथि के मौके पर पूरे देश में उनको पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी जा रही है, लेकिन इस साल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर महात्मा गांधी की 72 वीं पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि देने रिज मैदान नहीं पहुंचे. जिससे विपक्ष के लोगों ने उन पर जुबानी हमला बोला है.

CM Jairam Thakur did not paid tribute to Mahatma Gandhi
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते लोग

By

Published : Jan 30, 2020, 5:38 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के रिज मैदान में हर साल महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि देते हैं लेकिन इस बार रिज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम से नदारद रहे. जिस पर विरोधियों ने सीएम पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

सीपीआईएम नेता संजय चौहान ने कहा कि पहली बार महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सरकार ने औपचारिकता पूरी करने के अपने अधिकारियों को भेजा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जैसा इस साल किया गया है, वैसा किसी साल नहीं हुआ है. इसलिए सरकार को इसका स्पष्टीकरण देना चाहिए.

वीडियो

संजय चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी और संविधान की प्रस्तावना के लिए अपना अहम योगदान दिया है, जिसको कभी भूला नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें महापौर बनने से लेकर हर साल निमंत्रण दिया जाता था, लेकिन इस बार उन्हें बुलाया तक नहीं गया.

ये भी पढ़ें:चंबा के मोहम्मद अयूब शेख को बहादुरी के लिए मिलेगा सेना मेडल, दो आतंकी किए थे ढेर

युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72 वीं पुण्यतिथि पर प्रदेश सरकार का कोई भी मंत्री रिज मैदान पर उनको श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा है, जो कि बहुत शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि भाजपा का ऐसा चेहरा कांग्रेस जनता के सामने लाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details