हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर, RSS की समन्वय बैठक में होंगे शामिल - जयराम ठाकुर दिल्ली दौरा

आरएसएस की समन्वय बैठक में शामिल होने के लिए सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली पहुंच गए हैं. शुक्रवार को चंडीगढ़ में हुई पार्टी की बैठक में शामिल होकर शिमला लौटे सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों को जारी रखने पर फैसला लिया गया है. ऐसे में दिल्ली में होने वाली बैठकों में प्रदेश की राजनीति के अलावा कोरोना की स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है.

जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर

By

Published : Jun 6, 2021, 12:07 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आरएसएस की समन्वय बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. सीएम जयराम का सोमवार को भी दिल्ली में अलग-अलग बैठकों में भाग लेने का कार्यक्रम है. इसके बाद मंगलवार शाम तक वापस शिमला पहुंच सकते हैं.

हिमाचल भाजपा को लेकर जारी मंथन के दौर के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज आरएसएस की समन्वय बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार इस बैठक में अब तक किए गए कार्यों पर चर्चा और भविष्य की कार्य योजना पर विचार-विमर्श हो सकता है. बैठक में आरएसएस से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के अधिकारी शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 14 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, पर्यटन कारोबारियों को नहीं कोई राहत

शुक्रवार को चंडीगढ़ में हुई पार्टी की बैठक में शामिल होकर शिमला लौटे सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों को जारी रखने पर फैसला लिया गया है. ऐसे में दिल्ली में होने वाली बैठकों में प्रदेश की राजनीति के अलावा कोरोना की स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, 14 जून तक नहीं मिलेगी कोरोना कर्फ्यू में ढील

ABOUT THE AUTHOR

...view details