शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आरएसएस की समन्वय बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. सीएम जयराम का सोमवार को भी दिल्ली में अलग-अलग बैठकों में भाग लेने का कार्यक्रम है. इसके बाद मंगलवार शाम तक वापस शिमला पहुंच सकते हैं.
हिमाचल भाजपा को लेकर जारी मंथन के दौर के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज आरएसएस की समन्वय बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार इस बैठक में अब तक किए गए कार्यों पर चर्चा और भविष्य की कार्य योजना पर विचार-विमर्श हो सकता है. बैठक में आरएसएस से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के अधिकारी शामिल हो सकते हैं.