हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम की दूसरी कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, सचिवालय के 63 कर्मचारियों के भी लिए थे सैंपल

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. सीएम सहित उनके परिवार के सदस्‍यों के भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.

CM Jairam Thakur
मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Jul 28, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 7:22 PM IST

शिमला: मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर की दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. सीएम सहित उनके परिवार के सदस्‍यों के भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे. दोपहर बाद इनकी रिपोर्ट आ गई जिसमें सब की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है.

इसके अलावा प्रदेश सचिवालय के 63 लोगों की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. सीएम जयराम ठाकुर कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब कुछ देर में प्रदेश सचिवालय पहुंचेंगे.

बता दें कि सचिवालय में उप‍सचिव के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सीएम जयराम ठाकुर क्‍वारंटाइन हो गए थे. इस दौरान उनका कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने हर तरह की आशंका को दूर करने के लिए मंगलवार को दोबारा सैंपल लिया था. सीएम कार्यालय के स्‍टाफ औप परिवार के सदस्‍यों के भी दोबारा सैंपल लिए गए थे. कर्मचारियों ने रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद राहत की सांस ली है.

दरअसल, मंडी जिला भाजपा प्रवक्ता के संक्रमित आने के बाद उसके संपर्क में आने से उप सचिव पॉजिटिव हुए हैं. भाजपा नेता शुक्रवार को शिमला सचिवालय पहुंचे थे. बुधवार सुबह इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो मंडी से शिमला तक हड़कंप मच गया. भाजपा नेता सचिवालय में सीएम ब्रांच में अधिकारियों और कर्मचारियों से मिले हैं.

डिप्टी सेक्रेटरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम जयराम ठाकुर क्वारंटाइन हो गए थे. सीएमओ के सभी कर्मचारी और अधिकारी भी क्वारंटाइन हो गए हैं. इसके साथ ही सीएम जयराम के सभी कार्यक्रम अभी स्थगित कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब के NH 707 पर हुआ भूस्खलन, 1 घंटे थमे रहे वाहनों के पहिए

Last Updated : Jul 28, 2020, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details