हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देश-प्रदेश में गणेश चतुर्थी की धूम, सीएम जयराम ठाकुर ने पर्व की दी बधाई - cm jairam thakur on ganesh chaturthi

श्री गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस पर्व की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी सहित बड़े नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने भी ट्वीट के जरिए लोगों को बधाई दी है.

cm jairam thakur

By

Published : Sep 2, 2019, 12:23 PM IST

शिमला: देश और प्रदेश में श्री गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने देश और प्रदेशवासियों को पावन पर्व की बधाई दी है.

प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भगवान गणेश की कृपा देश और प्रदेशवासियों पर सदैव बनी रहे. अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कामना की है कि सभी लोगों को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी देशवासियों को पावन पर्व गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं.

बप्पा के दर्शन के लिए गणेश मंदिरों और पंडालों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. लोगों में जश्न का माहौल है. लोग अपने-अपने घरों में भी भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details