शिमला: तीन तलाक को लेकर मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मौके पर केंद्र सरकार और मुस्लिम बहनों को बधाई देते हुए कहा कि इस विधेयक को पास करवा कर मोदी सरकार ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है.
तीन तलाक बिल पास होने पर CM जयराम ने जताई खुशी, केंद्र सरकार और मुस्लिम बहनों को दी बधाई
तीन तलाक बिल पास होने पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केंद्र सरकार और मुस्लिम बहनों को बधाई दी है. सीएम ने कहा कि मोदी सरकार कमिटमेंट के साथ आगे बढ़ी और इस मुश्किल कार्य को पूरा किया है.
सीएम ने कहा कि मोदी सरकार कमिटमेंट के साथ आगे बढ़ी और इस मुश्किल कार्य को पूरा किया. इसके साथ ही मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास का अपना वचन फिर पूरा किया है.
बता दें कि राज्यसभा में वोटिंग के बाद तीन तलाक बिल पास कर दिया गया है. बिल के पक्ष में 99 वोट पड़े हैं, जबकि विपक्ष में 84 वोट पड़े. गौरतलब है कि लोकसभा से यह बिल 26 जुलाई को ही पास हो चुका है और अब एक बार में तीन तलाक को अपराध माना जाएगा. इसके तहत अपराधी को तीन साल की सजा और जुर्माना भी देना होगा.