हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम जयराम ठाकुर ने 22 वर्षीय मुस्कान जिंदल को IAS बनने पर दी बधाई - मुस्कान को आईएएस

सीएम जयराम ठाकुर ने 22 वर्षीय मुस्कान जिंदल को आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण पर बधाई दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश के लिए गौरव की बात है और उनकी इस सफलता से प्रदेश के अन्य युवा भी प्रोत्साहित होंगे.

CM jairam congratulates Muskan
CM jairam congratulates Muskan

By

Published : Aug 4, 2020, 8:48 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बद्दी की मुस्कान जिंदल ने लोक सेवा संघ आयोग की सिवि‍ल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे देश में 87वां रैंक हासिल किया है. 22 वर्षीय मुस्कान ने पहले प्रयास में ही आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है. मुस्कान जिंदल के आइएएस बनने से पूरे बद्दी क्षेत्र सहित हिमाचल में खुशी का माहौल है.

इस पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मुस्कान जिंदल की यह उपलब्धि प्रदेश के लिए गौरव की बात है और उनकी इस सफलता से प्रदेश के अन्य युवा भी प्रोत्साहित होंगे. उन्होंने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर हिमाचल के बद्दी से संबंध रखने वाली बेटी मुस्कान जिंदल को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

बता दें कि यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम में हिमाचल की बेटी ने पहली ही बार में सफलता पाई है. 22 वर्षीय मुस्कान जिंदल ने सिविल सेवा परीक्षा में 87वां रैंक हासिल किया है. अब वह देश के लिए प्रशासनिक सेवाएं देंगी. उनका फाइनल इंटरव्यू दिल्ली में 28 जुलाई को हुआ है, जिसके बाद सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

वहीं, मुस्कान जिंदल की इस उपलब्धि पर दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने भी उन्हें बधाई दी और कहा कि इससे उनके क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है. यह गर्व की बात है कि बद्दी से पहली बार इस देश को आईएएस अधिकारी मिली है.

ये भी पढ़ें-कोविड-19: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स का काम रूका, मजदूर मिल रहे कोरोना पॉजिटिव

ये भी पढ़ें-अनुबंधित चिकित्सकों ने वेतन कटौती पर जताया विरोध, सरकार से की फैसला वापस लेने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details