हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम ने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के निधन पर जताया शोक - मिल्खा सिंह से निधन पर हिमाचल में शोक की लहर

मशहूर धावक मिल्खा सिंह के निधन पर हिमाचल में भी शोक की लहर है. प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताया है. मिल्खा सिंह का एक महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद शुक्रवार को निधन हो गया. उन्होंने चंडीगढ़ के अस्पताल में शुक्रवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली.

CM Jairam thakur condoles the death of milkha singh
CM जयराम ने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के निधन पर जताया शोक

By

Published : Jun 19, 2021, 11:07 AM IST

शिमला: मशहूर धावक मिल्खा सिंह का एक महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद शुक्रवार को निधन हो गया. उन्होंने चंडीगढ़ के अस्पताल में शुक्रवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली. कुछ दिन पहले उनकी पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर ने भी कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था.

सीएम ने जताया शोक

मिल्खा सिंह के निधन पर हिमाचल में भी शोक की लहर है. प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताया है. सीएम जयराम ने अपने शोक संदेश में कहा, ''प्रसिद्ध धावक फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. खेल जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है. उनका जीवन खिलाड़ी वर्ग के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें, शोकग्रस्त परिवार तथा समर्थकों को संबल प्रदान करें...ॐ शांति!

चार बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मिल्खा ने 1958 राष्ट्रमंडल खेलों में भी पीला तमगा हासिल किया था. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हालांकि 1960 के रोम ओलंपिक में था, जिसमें वह 400 मीटर फाइनल में चौथे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 1956 और 1964 ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्हें 1959 में पद्मश्री से नवाजा गया था.

ये भी पढ़ें: फ्लाइंग सिख का हिमाचल से रहा है गहरा नाता, निधन की खबर से कसौली में शोक की लहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details