हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम सरकार के तीन साल पूरे होने पर शिमला में होगा जश्न, बनेगी डॉक्यूमेंट्री

सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित किए जाने वाले समारोह को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न नीतियों, कार्यक्रमों और उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना व जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रभावी मीडिया प्लान तैयार किया जाना चाहिए.

Jairam Thakur chaired meeting
Jairam Thakur chaired meeting

By

Published : Nov 18, 2020, 7:38 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 8:01 PM IST

शिमलाः प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित किए जाने वाले समारोह को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार 27 दिसम्बर को तीन साल का कार्यकाल पूरा कर रही है. सरकार इस अवसर को यादगार बनाने के लिए शिमला में समारोह के आयोजन की योजना बना रही है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि समारोह के आयोजन के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन पूरी तरह सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न नीतियों, कार्यक्रमों और उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना व जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रभावी मीडिया प्लान तैयार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विभाग को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के प्रसार के लिए भी संचार के विभिन्न माध्यमों का भरपूर उपयोग किया जाना चाहिए.

वीडियो.

जयराम ठाकुर ने कहा कि विभाग को प्रचार सामग्री तैयार करने के अलावा सरकार की प्रमुख योजनाओं, पहलों और उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के लिए डाॅक्यूमेंट्री भी बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से विशेष अभियान भी चलाया जाना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को इस अवसर पर गिरिराज साप्ताहिक का विशेषांक प्रकाशित करने के भी निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के बाद अगले तीन महीनों के लिए प्रभावी मीडिया प्लान भी बनाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-पहले BJP में चल रहे घमासान को रोके प्रभारी, खुले मंच पर लड़ रहे सीएम-केंद्रीय मंत्री: राठौर

Last Updated : Nov 18, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details