शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय बजट से हिमाचल प्रदेश को बहुत उम्मीदें हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि बजट के बाद हिमाचल की विकास योजनाओं को लेकर केंद्र की तरफ से कोई ना कोई सकारात्मक पहल होगी. विकास परियोजनाओं को लेकर हिमाचल प्रदेश केंद्रीय मदद पर निर्भर है. शुक्रवार को यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली दौरे से लौटने के बाद (cm jairam delhi tour) मीडिया से बात करते हुए कही.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वह इस बार पांच केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर आए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से हिमाचल से जुड़े प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आश्वासन दिया है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के जदरांगल और देहरा कैंपस का काम मार्च के अंत तक शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सीपीडब्ल्यूडी एक मास्टर प्लान तैयार करेगा. उसके बाद दोनों परिसरों का काम शुरू कर दिया जाएगा.
जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री हिमाचल में रूसा के तहत तय किस्त का पैसा जल्द जारी करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना बंदिशों को लेकर 31 जनवरी की बैठक में फैसला लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र से हिमाचल प्रदेश को हमेशा ही उदार सहायता मिलती रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात में भी हिमाचल के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई है.